लायंस क्लब ने भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत किया
छपरा । लायंस क्लब के सदस्यों ने भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा का गुरूवार को भव्य स्वागत किया। लायंस अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विद्यायक चोकर बाबा ने अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित। विश्व प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के बेहद अनुभवी नेता रामदयाल शर्मा को नया जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। श्री शर्मा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था लायंस क्लब से भी जुड़े हैं। इस वजह से लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों में ख़ुशी एवं हर्ष का माहौल व्यापत है। ख़ुशी का इज़हार करते हुए लायंस क्लब छपरा सिटी के पदाधिकारियों द्वारा लायन श्री शर्मा को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया है। सर्वप्रथम अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल और रामदयाल शर्मा ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर किया । लायंस सदस्यों द्वारा उन्हें फूल मालाओं से पहनाकर क्लब के सभी सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। श्री शर्मा को लायंस परिवार द्वारा फूलों से भरा गुलदस्ता, प्रशस्ति एवं अभिनंदन पत्र भेंट स्वरुप प्रदान किये गये । इसके उपरांत अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल और क्लब के कोषाध्यक्ष व अमनौर भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मान प्रदान किया। उक्त मौके पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब मेरे घर और परिवार की तरह है और आज अपने ही लोगों से घर में सम्मानित होकर बेहद खुशी की अनुभूति कर रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज को नयी दिशा देने के लिए पहले की ही तरह आगे भी लायंस क्लब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन कल्याण के हित में कार्य करता रहूंगा और समाज कल्याण हेतु खुले भावना के साथ सदैव तत्पर रहूंगा। विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने कहा कि जिस पल उन्हें ज्ञात हुआ कि रामदयाल शर्मा भाजपा सारण के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्हें इतनी ख़ुशी हुई जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी मनोरंजन पाठक, मुखिया वीरेंद्र साह, डॉ हरिओम प्रसाद, कृष्ण कुमार, राजेश डाबर, रवि ब्याहुत ने भाग लिया।