फ्रेट संगोष्ठी का आयोजन

_

 

समस्त्तीपुर, बिहार ::- पूर्व मध्य रेलवे के समस्त्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के समस्त्तीपुर स्थित मंडलीय सभाकक्ष में फ्रेट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में रेल अधिकारी तथा समस्तीपुर मंडल एवं आसपास के माल गोदामों के व्यापारी गण शामिल हुए । उक्त संगोष्ठी में माल यातायात से संबंधित नए नियमों के साथ ही माल यातायात को बढ़ाने लोडिंग / अनलोडिंग से संबंधित समस्याओं, व्यापारियों को होने वाली आम समस्याएं आदि पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक के दौरान सकरी, तार सराय एवं मुक्तापुर स्टेशन पर वर्तमान वार्फ पर उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई ।

समस्याओं में मुख्यतः प्रकाश एवं पानी की उपलब्धता एवं एप्रोच मार्ग से संबंधित थी ।उक्त बैठक में उपरोक्त समस्या का अति शीघ्र निदान करने का अधिकारियों द्वारा भरोसा दिया गया । बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने समस्तीपुर के नजदीक मुक्तापुर में मालगोदाम खोले जाने हेतु रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया । इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक रैक मंगाए जाने हेतु अपना मंतव्य दिया। उक्त बैठक में सीनियर डीसीएम वीरेंद्र सीनियर डी ओ एम महेश कुमार डीसीएम सरस्वतीचंद्र एशियन गुड्स नरेंद्र कुमार एवं एओएम( जी) आनंद किशोर के साथ ही कई व्यापारी गण उपस्थित थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Related Articles

Back to top button