🔊 Listen This News मुक्तापुर स्टेशन पहुंची पाली माल गाड़ी समस्तीपुर::- पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन पर छोटी लाइन के समय माल उतारने और चढ़ाने का काम किया जा रहा था परंतु बडी लाइन. बनने के बाद यह काम बंद हो चुका था जिसे 19 दिसंबर […]

Loading

मुक्तापुर स्टेशन पहुंची पाली माल गाड़ी

समस्तीपुर::- पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन पर छोटी लाइन के समय माल उतारने और चढ़ाने का काम किया जा रहा था परंतु बडी लाइन. बनने के बाद यह काम बंद हो चुका था जिसे 19 दिसंबर से सुबह 6:20 बजे पहली ट्रेन मालगाड़ी का पहुंची. यह स्टेशन समस्तीपुर शहर से काफी निकट है ,

इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक प्रशासन ने हाल में ही दोहरीकरण के उपरांत इस स्टेशन पर हैंडलिंग की क्षमता का माल गोदाम तैयार किया है और इसे आवक माल के लिए खोला गया है .आज इसी क्रम में एसीसी सीमेंट मालगाड़ी मुक्तापुर स्टेशन पर 6:20 बजे प्रेस की गई है जहां सीमेंट को ऑन लोड किया जाएगा.

Loading