छपरा रेल थाना को बरामद गांजा किया सुपुर्द
जनरल कोच में तस्कर ले जा रहे थे गांजा
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा – सिवान रेलखंड पर डाउन वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के जनरल कोच से रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 10 किलो गांजा गुरुवार को बरामद किया। बरामद गांजा को आरपीएफ ने छपरा रेल थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया, हालांकि इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि डाउन वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में गोरखपुर से उप निरीक्षक गिरिजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ के जवान मार्गदर्शन करते हुए आ रहे थे । इसी दौरान ट्रेन के जनरल कोच में लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया, जिसमें करीब 10 किलो गांजा है । उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच की जा रही है। आरपीएफ के उप निरीक्षक गिरिजेश विश्वकर्मा ने बताया कि सिवान से ट्रेन खुलने के बाद वह जनरल कोच में जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बैग लावारिस हालत में पाया गया। पूछे जाने पर उसका कोई दावेदार नहीं मिला, जिस पर आशंका हुई तो, खोल कर देखा गया, जिसमें गांजा पाया गया। आमतौर पर गांजा की तस्करी पूरब से पश्चिम की ओर यानी बिहार से उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम के राज्यों में किया जाता है, लेकिन यह पहली बार पश्चिम से पूरब आने वाली यानी दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेन में गांजा पाया जाना आरपीएफ तथा जीआरपी के लिए भी चौंकाने वाली बात है। रेल थानाध्यक्ष का कहना है कि इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।