थाना के संसाधनों का हो रहा है आधुनिकीकरण- थाना की गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रख सकेंगे वरीय पुलिस अधिकारी

छपरा जंक्शन रेल थाना सीसीटीवी कैमरा से होगा लैस

थाना के संसाधनों का हो रहा है आधुनिकीकरण

– थाना की गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रख सकेंगे वरीय पुलिस अधिकार

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रेल थाना को सीसीटीवी कैमरा से सुसज्जित करने का काम शुरू कर दिया गया है। थाना में कुल नौ कैमरा लगाए जायेंगे। अब ड्यूटी के दौरान थाना में मौजूद तथा अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारियों की कैमरे से निगरानी होगी। साथ ही थाना में आने वाले फरियादियों के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी नजर रखी जाएगी। छपरा जंक्शन रेल थाने के संसाधनों के आधुनिकीकरण का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है । ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दिया गया है। थाना की समस्त गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। थाना के हाजत, माल खाना, थानाध्यक्ष कक्ष, पुलिस पदाधिकारियों के बैठने का कक्ष समेत थाना के मुख्य द्वार पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लग जाने से वरीय पुलिस अधिकारी ऑनलाइन तरीके से कभी भी थाने की गतिविधि को देख सकेंगे । हाजत में रखे गए बंदियों, माल खाना की गतिविधियों के साथ-साथ थाना में बिना वर्दी के बैठने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी निगाह रखी जा सकेगी। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि कैमरा लगाने का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। इसे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button