वामदलों के बिहार बंद के दौरान आरपीएफ – जीआरपी बरसती रही चौकसी- बंद का ट्रेनों पर नहीं दिखा असर
वामदलों के बिहार बंद के दौरान आरपीएफ – जीआरपी बरसती रही चौकसी
– बंद का ट्रेनों पर नहीं दिखा असर
छपरा : नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ वाम दलों की ओर से आहूत बिहार बंद के दौरान गुरुवार को छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण जंक्शन स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान कड़ी चौकसी बरतते रहे। इस दौरान कहीं से भी ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार, कमलेश कुमार, छपरा कचहरी के उप निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, छपरा रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कई स्थानों पर जवान तैनात रहे और स्टेशनों पर गश्त लगाते रहे । आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि छपरा – सिवान, छपरा – बलिया, छपरा -थावे तथा छपरा – सोनपुर रेल खंडों पर कहीं कोई प्रतिकूल असर ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ा है। आम दिनों की तरह सामान्य ढंग से ट्रेनों का आवागमन हुआ है।