बारसोई (कटिहार) में पुलिस गोली से दो युवकों की मौत पर निंदा

बारसोई (कटिहार) में पुलिस गोली से दो युवकों की मौत पर निंदा

जे टी न्यूज़

पटना : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कि बिहार राज्य कमेटी ने निम्नलिखित प्रेस के लिए प्रसारित किया है! बारसोई(कटिहार) में बिजली विभाग कार्यालय के सामने 29 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने से दो युवा सोनू कुमार और खुशी की मौत और एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है! बिहार में भीषण गर्मी के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हुई है ऊपर से वर्षा की कमी ने बिजली की मांग बढ़ा दी है और बिजली वितरण कंपनियों इस मांग को पूरा करने में अक्षम है इसके साथ-साथ बिजली बिलों ने आम लोगों में रोष का संचार किया है! अतः राज्य सरकार को विशेष बिजली की व्यवस्था कर बढ़े हुए मांग को पूरा करने पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो बारसोई जैसी घटनाएं राज्य के दूसरे हिस्सों में भी हो सकती है! पार्टी बारसोई की घटना की जांच तथा मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करती है!

Related Articles

Back to top button