*23 दिसंबर को निकलने वाले विरोध जलूस के सिलसिले में शहर के लोगों की मीटिंग* *सीएए और एनआरसी बिल के खिलाफ**
*23 दिसंबर को निकलने वाले विरोध जलूस के सिलसिले में शहर के लोगों की मीटिंग*
*सीएए और एनआरसी बिल के खिलाफ**
दरभंगा । शुक्रवार को मिर्जा हयात बैग स्थित पूर्व पार्षद नफीस उल हक रिंकू के आवासीय कार्यालय पर संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ कमिटी की ओर से आगामी 23 दिसंबर सोमवार को आयोजित होने वाले केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई एनआरसी और सीएए के विरोध में दरभंगा में विशाल जुलूस को लेकर तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित किया गया ।
जिसके लिए दरभंगा के कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन और अमन पसंद लोगों का पूरा समर्थन आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन जुलूस को मिल रहा है। 23 दिसंबर को किलाघाट में सभी लोग जमा होकर एक साथ यहाँ से सुबह के 10 बजे निकलेगी । खास तौर पर आयोजित बैठक में जुलूस को मोनज्जम तरीके से निकालने पर सब ने अपनी अपनी राय पेश किया गया। 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे किलाघाट से निकलकर मिलान चौक, कोतवाली ओपी थाना (नाका 5), मौलागंज ,खान चौक, रहमगंज, नाका 6,दारु भट्टी चौक हजमा चौराहा, लहरिया सराय टावर, होता हुआ समाहरणालय तक पहुंचेगा और वहां एक सभा में तब्दील हो जाएगा सब लोगों ने इस बात पर यह फैसला किया के इस जुलूस में नाबालिक बच्चे हैं 10 साल 12 साल के उनके गार्जियन से निवेदन है कि वह बच्चों को जुलूस में ना जाने दे जुलूस में कोई ऐसा नारा ना लगाएं जिससे किसी को तकलीफ हो किसी खिलाफ कोई ऐसा नारा ना लगाएं जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े अदब एहतराम के साथ जुलूस में चलें जिला प्रशासन की जानीब से भी पुख्ता इंतजाम जुलूस की निगरानी के लिए किया जाएगा हर मोहल्ले से वालंटियर बनाए जाएंगे जो जगह-जगह पर जुलूस की निगरानी करेंगे आज के मीटिंग की अध्यक्षता एडवोकेट मुमताज आलम ने की आज की मीटिंग में शामिल होने वालों में नफीसुल हक रिंकू, रियाज खान कादरी,, रुस्तम कुरैशी ,ज्ञानेंद्र पासवान भीम आर्मी,,भोला पासवान भीम आर्मी, दीदार हुसैन चांद,, सरफे आलम तमन्ना,, नियाज अहमद,, मकसूद आलम खान पप्पू,, इंजीनियर ईशतियाक आलम,, सैयद आफताब अशरफ ,,आस मोहम्मद,, रजाउल्लाह अंसारी ,,रजी अहमद ,,मोहम्मद उमर,, इकबाल हसन रिशु ,,शाह मोहम्मद शमीम,, गुलाम मोहम्मद ,,रियासत अली वार्ड पार्षद ,,जावेद करीम ,,मोहम्मद दिलशाद ,, मोहम्मद गुलाब रियाजुद्दीन कुरैशी ,,अकबर अली खान ,,मोहम्मद रजा खान ,,नौशाद अहमद,, जावेद खान हाफिज लईक मंजर वाजदी ,मोहम्मद मुन्ना ,,सैयद अख्तर हुसैन,, मोहम्मद बशीर,, डॉक्टर इमामुल हक एस ,एम, जिया सिंघवारा, साजिद कैसर,, मौलाना इमाम हुसैन मिस्बाही ,, मोहम्मद शाहिद,खालिद रजा कादरी,, निजामुल हुदा,, मोहम्मद नसीरअहमद,, बाबर आलम,, मोहम्मद अनवर साबिक वार्ड पार्षद ,,अकरम कुरैशी के अलावा काफी संख्या में लोग इस मीटिंग में आए