जर्जर भवन में संवर रहा बच्चों का भविष्य, कभी भी हो सकते है, खतरे का शिकार

समस्त्तीपुर, बिहार:
समस्तीपुर ::-जिले के पूसा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूसा के जर्जर भवन में 13 सौ बच्चे का भविष्य संवर रहा है। विद्यालय भवन के कमी से बच्चे बाहर बैठकर पढ़ाई करते हैं जिससे छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विद्यालय प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है । यहां तक विद्यालय का नेम प्लेट भी ढंग से नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस कारण सिर्फ स्थानीय लोगों को ही पता है कि यहां हाई स्कूल है। बाहर से देखने पर यह किसी भी कोन से विद्यालय नहीं नजर आता है। वहीं विद्यालय में चारों और कचरे का भंडार लगा हुआ है जब हम पत्रकार बंधु वहां पहुंचे तो वहां कुछ बच्चे ही थे तथा शिक्षक लोग प्रांगण में धूप का आनंद ले रहे थे । विद्यालय के मुख्य भवन पर बर्फी पर जन्मा हुआ था।

Related Articles

Back to top button