समाजवादी नेता रामजीत राय की 19वीं पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन
24 दिसंबर 2019
रिपोर्ट : आर के राय ।
समस्तीपुर ::-आज समस्तीपुर शहर के विधि महाविद्यालय परिसर में महान समाजवादी नेता , कवि, लेखक , साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय जी की 19 वी पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई ।
“श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी ” की अध्यक्षता — साहित्यकार शिवेन्द्र पांडेय, संचालन — पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय ‘राजेश’ , विषय प्रवेश — समाजसेवी जितेन्द्र सिंह चंदेल व धन्यवाद् ज्ञापन — कबीर भास्कर ने किया ।
“श्रद्धांजलि सभा ” को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें गरीबो का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया । वक्ताओं ने कहा की उन्होंने जीवन का क्षण-2 व शरीर का कण-2 गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया ।
वक्ताओं ने कहा की एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे ।
कार्यक्रम को समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष -सह-राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, कवि चांद मुसाफिर , डाo नरेश विकल , विष्णुदेव केडिया, रामाश्रय राय ‘राकेश ‘, सुबोधनाथ मिश्रा, अजित कुमार सिंह , डाo रमेश झा , डाo रामदेव महतो , जफर ईमाम, प्रोफेसर भूपेन्द्र यादव , पूर्व उप प्रमुख व राजद जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , मुनेश्वर सिंह , प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा , मोo अरमान सदरी, रामवरन महतो , राकेश कुमार ठाकुर , डाo उर्मिला सिन्हा , प्रेम प्रकाश शर्मा , अवधेश राय, जितेन्द्र सिंह चंदेल , रोशन यादव , मनीष यादव , रामविनोद पासवान , प्रमोद राम, रामबालक पासवान , शिवजी मिश्र, राजेश्वर महतो , बनारसी ठाकुर , लालबहादुर पंडित , रविता देवी , रामईश्वर साह, मनोज राय, गंगा यादव , वैद्यनाथ चौधरी , पिंकी राय, पूनम देवी , राकेश राय, नवीन सिंह , उमेश प्रसाद यादव , रामकुमार राय, नन्द कुमार चौधरी , राजेंद्र सहनी, अरुण सिंह , रत्नेश्वर सिंह , सुबोध सिन्हा , वैद्यनाथ पोद्दार , अरुण राय, राजू राय आदि ने सम्बोधित किया ।