महंगाई पर रोक लगाने, जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए 1से 3 सितम्बर तक पंचायत सभा तथा 4 और 5 को प्रखण्ड प्रदर्शन- माकपा

महंगाई पर रोक लगाने, जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए 1से 3 सितम्बर तक पंचायत सभा तथा 4 और 5 को प्रखण्ड प्रदर्शन- माकपा
जे टी न्यू

बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कि पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय मीना बाजार दतिया में हुई बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभु राज नारायण राव ने बताया की देश की मोदी सरकार देश के सारी संपत्ति को कारपोरेट के हाथों बेच रही है तथा किसानों की जमीन को भी कारपोरेट घरानों को देने की योजना बना चुकी है मोदी सरकार 2024 की लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है यही कारण है कि आज देश में खुलेआम नफरत का बीज बोया जा रहा है हिंदू और मुसलमानों के बीच तनाव पैदा किया जा रहा है और इसी आधार पर देश को चलाने की मुहिम जारी है ।

निश्चित रूप से यह भारतीय संविधान पर खतरा है । देश की जनतंत्र को समाप्त किया जा रहा है ।एकाधिकार वाद को बढ़ावा दिया जा रहा है । अनेकता में एकता की धज्जियां उड़ाई जा ही है । ऐसी स्थिति में हमें एक मजबूत संघर्ष खड़ा करने की जरूरत है। बैठक की अध्यक्षता प्रभुनाथ गुप्ता ने की । बैठक में जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने अपना प्रतिवेदन रखा । जिस पर शंकर कुमार राव, मोहम्मद हनीफ, प्रकाश वर्मा , मोहम्मद सैदुल्लाह , रामा यादव , विजय नाथ तिवारी , जगरनाथ यादव , नीरज बरनवाल , सुशील श्रीवास्तव , बीके नरूला , राजू बैठा , शंभू आलोक , शंकर दयाल गुप्ता आदि ने अपना विचार रखा ।

Related Articles

Back to top button