नीतीश कुमार ही बिहार के सच्चे सेवक हैं ,भाजपा विकास विरोधी:बबलू मंडल
नीतीश कुमार ही बिहार के सच्चे सेवक हैं ,भाजपा विकास विरोधी:बबलू मंडल
उत्तरी रहीमपुर में जदयू का ग्राम संसद और सद्भावना की बात कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज

खगड़िया : सदर प्रखण्ड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत के सहनी टोला में जदयू के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे राज्यव्यापी ग्राम संसद और सद्भावना की बात अभियान का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की।जबकि मंच संचालन जदयू के सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में केंद्र की बीजेपी सरकार को मंहगाई, वेरोजगारी,सामाजिक सौहार्द- भाईचारे जैसे पवित्र संबंध विच्छेदक,लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने,संविधान परिवर्तन करने,किसानों व महिलाओं का मान मर्दन करने के साथ साथ बिहार के विकास के लिए वाजिब हक अधिकार में कटौती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बिहार के विकास विरोधी ताकत है।ऐसे दंगाई ताकत से आमजनों को सतर्क रहने और आपसी सद्भावना को कायम रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने अठारह साल के अंतराल में पूरे बिहार के चप्पे-चप्पे का,छात्र-छात्राऐं, युवाओं, महिलाओं, किसानों व समाज के हर तबके के लोगों का कायाकल्प करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं।राज्य में न्याय के साथ सर्वांगीण विकास हुआ है।शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन जैसे समाज सुधार कार्यक्रम चलाकर बिहार वासियों के हित के लिए सराहनीय कदम उठाये।शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पुल-पुलिया, हर घर बिजली इत्यादि विकास कार्यों धरातल पर उतारने का काम किये।महिलाओं को 50 प्रसेंट आरक्षण देकर सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक रूप से आत्म निर्भर बनाये।इसलिए गाल बजाने वाली,देश की प्रमुख सरकारी संस्थानों को बेचने वाली और दंगा फैलाने वाली भाजपा को 2024 में हम सभी जाति- धर्म के लोग एकताबद्ध होकर सबक सिखाने का काम करेंगे।तभी भारत और भारत का संविधान तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था बच सकता है।

मुख्य अतिथि खगड़िया विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कामों की जोरदार तरीके से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार को बिहार का सच्चे सेवक बताया तथा केन्द्रीय भाजपा सरकार की हर नाकामयाबी को बेखूबी उजागर किया।जदयू प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने देश के युवाओं को सपनों का सब्जबाग दिखाने वाली नफरती मोदी सरकार पर जमकर बरसे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को विकास पुरुष के साथ समाजवाद का मजबूत -सशक्त योद्धा बताया।
कार्यक्रम में जदयू प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के अलावे जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी,मीडिया सेल के प्रखण्ड प्रभारी जयजयराम कुमार,गुड्डू यादव, अशोक यादव, पंसस लव कुमार,कृष्णानंद चौधरी,अशोक चौधरी,दीपक कुमार चौधरी,रामवालक सहनी, रामचन्द्र राय,फुलेन महतों, राजन यादव,लक्ष्मी प्रसाद चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।


