नशे में पुलिस दूसरे थाने के इलाके में पहुचा वसूली करने, ग्रामीणों ने बनाया बंधक की पिटाई।
नशे में पुलिस दूसरे थाने के इलाके में पहुचा वसूली करने, ग्रामीणों ने बनाया बंधक की पिटाई
रिपोर्ट:-सुरेश कुमार राय
समस्तीपुर के उजियारपुर थाना के शाहबाजपुर गांव में ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत्त होकर वसूली करने आए पुलिस के जवान को बंधक बना लिया. पुलिस जवान के बंधक बनाए जाने की सूचना उजियारपुर थाने को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि घटहो थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी के के सिंह हमेशा शाहबाजपुर में आकर चौक चौराहे पर चाय पी रहे लोग, बाइक से जा रहे लोगों के साथ ही अन्य लोगों को धमकाता है और डराकर उनसे पैसे लेता है. जबकि शाहबापुर गांव उजियारपुर थाना इलाके में आता है. शनिवार को भी आरोपी पुलिस वाला शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी लेकर शाहबाजपुर आया और बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को धक्का मार कर गिरा गिया.
इसके बाद वह बाइक चला रहे युवक से हेलमेट और कागजात की मांग करने लगा. जब बाइक सवार ने कागजात और हेलमेट नहीं दिखाया तो वह उससे पैसे की मांग करने लगा. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटहो थाना के पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी।ग्रामीणों ने उजियारपुर थाने को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत मे लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही शराब पीने की पुष्टि हो पाएगी.