वृक्षारोपण का आयोजन, जैविक खेती जागरूकता अभियान तेज करने कीआहवान :अजित
वृक्षारोपण का आयोजन, जैविक खेती जागरूकता अभियान तेज करने कीआहवान :अजित
जे. टी. न्यूज.
बेगूसराय ::-जिले के छौराही प्रखंड के अमारी गांव में गत रविवार को हितकारी फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं जैविक खेती जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता हितकारी फाउंडेशन के महासचिव अजीत कुमार ने की इस अवसर पर जैविक खेती एवं वृक्षारोपण कर ग्रामीणों के बीच एक संवाद गोष्टी कर जीवन में पर्यावरण एवं जैविक खेती पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में मानव के लिए जैविक खेती पर्यावरण संरक्षण जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिसके बिना विश्व में अशांति का माहौल बना हुआ है.
इस अवसर पर मोहम्मद अमानुल्लाह ,वासिल शाह, महेंद्र महतो, मदन कुमार दीपक कुमार रामचंद्र महतो अलीम अंसारी आदि लोग उपस्थित थे और अपना अपना विचार व्यक्त किए.