गरीबों के बीच गरम कपड़ा वितरण किया गया.

🔊 Listen This News गरीबों के बीच गरम कपड़ा वितरण किया गया जे टी न्यूज़ बेगूसराय ::-जिले के छौराही प्रखंड के अमारी ग्राम पंचायत में गत सोमवार को गरीबों और असहाय एवं नि:शकत लोगों के बीच हितकारी फाउंडेशन के महासचिव अजीत कुमार ने गरम कपड़ा का वितरण कर पुण्य कार्य किया है. इस अवसर पर […]

Loading

गरीबों के बीच गरम कपड़ा वितरण किया गया
जे टी न्यूज़

बेगूसराय ::-जिले के छौराही प्रखंड के अमारी ग्राम पंचायत में गत सोमवार को गरीबों और असहाय एवं नि:शकत लोगों के बीच हितकारी फाउंडेशन के महासचिव अजीत कुमार ने गरम कपड़ा का वितरण कर पुण्य कार्य किया है.

इस अवसर पर कई गन मान व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें मोहम्मद अमानुल्लाह,अशोक कुमार, मनोज कुमार ,रामचंद्र महतो ,सहित कई लोग उपस्थित थे

 

Loading