डीएलडब्लू के महाप्रबंधक का राजीव को मिला अतिरिक्त प्रभार

डीएलडब्लू के महाप्रबंधक का राजीव को मिला अतिरिक्त प्रभार

वाराणसी : रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने अपने दायित्वों के साथ ही बुधवार को डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी के महाप्रबन्धक का भी पदभार ग्रहण किया ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, श्री अग्रवाल 1982 में भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा(आई.आर.एस.ई.ई.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये । अपने उत्कृष्ट कैरियर के दौरान श्री अग्रवाल ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर उल्लेखनीय पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है। आपने मुख्य विद्युत इंजीनियर मध्य रेलवे, मण्डल रेल प्रबन्धक चक्रधरपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर, पूर्व-मध्य एवं पश्चिम रेलवे तथा मुख्य विद्युत इंजीनियर रोलिंग स्टाक, मुम्बई रेलवे विकास निगम के पदों के दायित्वों का निर्वाह सफलतापूर्वक किया। आपको विद्युत इंजनों, टी.आर.डी. इन्स्टालेशनों, ई.एम.यू. एवं अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों के अनुरक्षण, संचालन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। श्री अग्रवाल ने जापान, स्पेन और यू.एस.ए. में अनेक प्रबन्धन एवं तकनीकी प्रषिक्षण प्राप्त किया है।
श्री अग्रवाल को रेल प्रबन्धन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है और रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button