मिशन परिवार विकास अभियान का 14 से 31 जनवरी तक होगा आयोजन

मिशन परिवार विकास अभियान का 14 से 31 जनवरी तक होगा आयोजन

– विभाग ने शुरू की तैयारी

छपरा : मिशन परिवार विकास अभियान 14 से 31 जनवरी तक जिले में आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। इस अभियान के दौरान 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा, जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। यह अभियान राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के निर्देश के आलोक में शुरू किया जा रहा है । सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदी, बिहार महादलित विकास मिशन के विकास मित्र, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जायेगा। सभी विभागों की संयुक्त बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी और इस कार्य योजना को सफल बनाने की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरता के लिए आम जनों को जागरूक करना और परिवार नियोजन कार्यक्रम से जुड़े चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के कौशल विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण तथा बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों को पुरस्कृत करने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के लिए विकास मित्रों तथा आंगनबाड़ी की सेविका की सहभागिता को बढ़ावा दिया जायेगा और उन्हें भी प्रशिक्षण देने की योजना है । साथ ही दंपति संपर्क सप्ताह के दौरान परिवार नियोजन कराने के इच्छुक दंपतियों को इसके स्थाई तथा अस्थाई साधन मुहैया कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button