ठंड से ठिठुर रही है जनता सरकार है…।
ठंड से ठिठुर रही है जनता सरकार है…
जेटी न्यूज़ ठाकुर वरुण कुमार समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में जनता पछुआ हवा के कारण ठंड से ठिठुर रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इससे मुकर रही है, जिस कारण जगह जगह पर स्थानीय जनता खुद इधर उधर से लकड़ी का जुगाड़ करके पेश अलाव जला रही है, यहां तक की मुख्य सड़क के आम दुकानदार चंदा से अलाव का व्यवस्था कर रहे हैं।
जिस कारण आने-जाने वाली लोग अलाव का तपन कर अपना ठंड का जुगाड़ कर रही है। पूछे जाने पर आम जनता कह रही है की सरकार के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया।
जिससे आम जनता परेशान है और अलग से व्यवस्था करके अपना काम निकाल रहे है।