नेशनल मजेस्टी अवार्ड की धूम से जगमगा उठी दिल्ली
नेशनल मजेस्टी अवार्ड की धूम से जगमगा उठी दिल्ली
दिल्ली : श्री सत्य साई ऑडिटोरियम में जन मीडिया द्वारा दूसरा नेशनल मजेस्टी अवार्ड आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य , शिक्षा , व्यापार और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया । जन मीडिया द्वारा नेशनल मजेस्टी अवार्ड के माध्यम से इन क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया गया जिन्होने समाज मे एक मिसाल कायम की है.
। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालिका वधू (आनंदी) और ससुराल सिमर का फ़ेम अविका गोर रही । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय सिंह (राज्यसभा सांसद) , उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह , आदर्श शास्त्री ( विधायक ) , वरिष्ठ पत्रकार सह गायक सुनील सेठ,ज्ञानतोष झा , तेज प्रताप नारायण , डॉ आर के सिंह , प्रतिभा सिंघल , ऊष्मी शर्मा जी मौजूद रही ।
एमएस ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर श्री पवन सिंघल और जन मीडिया के एडिटर इन चीफ श्री धनंजय सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम मे दादी रसोई चला रहे अनूप खन्ना , स्वच्छता के लिए समर्पित संस्था जागर , हंसराज कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो डॉ रामा ,सिंघला आटोमोबाइल के मालिक मदन सिंघला , जूनियर डीपीएस के संस्थापक विश्व दीपक गुप्ता जैसी 24 हस्तियों को सम्मानित किया गया ।
इसके पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्य अतिथियों क्रमशःउत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री श्री रघुराज सिंह,माननीय श्री संजय सिंह,मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट/राज्यसभा,बॉलीवुड एक्ट्रेस अविका गौर,दिल्ली के माननीय विधायक श्री आदर्श शास्त्री, (सारण) बिहार के वरोष्ठ पत्रकार सह गायक सुनील सेठ इत्यादि को गेस्ट ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।