रोटरी क्लब ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
छपरा : रोटरी क्लब ऑफ छपरा की ओर से जलालपुर संवरी के कृष्णा पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और दवा भी वितरित की गयी ।
कैंप में मरीजों के मोतियाबिंद की भी जांच की गयी, जिसके बाद चयनित मरीजों का रोटरी क्लब द्वारा कुचायकोट नेत्र अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। जांच शिविर में 187 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें मोतियाबिंद के 14 मरीजों को चिन्हित किया गया। वहीं विभिन्न रोगों के मरीजों को दवाएं देकर उपचार किया गया।
कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बी.के सिन्हा, सचिव अमरेंद्र कुमार, शहजाद आलम, पुनितेश्वर, डॉ राजेश रंजन, डा अभिषेक हर्षवर्द्धन,डा पार्थसारथी गौतम , डॉ आरके शर्मा, डॉ शंभू कुमार, आजाद खान, फैज मतीन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य चंदन सिंह ने किया।
स्कूल के डायरेक्टर केके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।