राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम सीएम का पुतला दहन किया
राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम सीएम का पुतला दहन कियाो
छपरा : सारण जिला राजद कार्यकर्ताओं ने सीएए – एनआरसी एनपीआर कानून के खिलाफ शहर के नगरपालिका चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन रविवार को किया। इसके पहले राजद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोदी और नीतीश का पुतला लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक मुनेश्वर चौधरी, तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में राजद के जिला कार्यालय से अर्थी जुलूस निकाला, जो शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पर आकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पुतले को फूंका गया। पुतला दहन कार्यक्रम शामिल कार्यकर्ताओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे कालाक़ानून रद्द करो, संविधान पर हमला बन्द करो, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे। पुतला दहन के बाद नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब इस काला कानून को रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक राजद के नेता और कार्यकर्ता योजना बद्ध तरीके से लड़ाई लड़ते रहेंगे।
पुतला दहन कार्यक्रम में दलन प्रसाद यादव, राधेकृष्ण प्रसाद, दयाशंकर यादव, विजय मिश्रा, शम्भू राय, सुपेन्द्र चौधरी, अर्जुन यादव, रवि प्रकाश, एमडी कौशर अली, बलराम यादव, सरवर हुसैन, देवकुमार प्रसाद, प्रेम कुमार चंद्रवंसी, सुनील कुमार यादव, श्याम जी प्रसाद, कयूम अंसारी, कन्हैया चौधरी, अभय गोस्वामी, सौरभ सन्नी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे।