माकपा नेता शिवनाथ सिंह नहीं रहे, शोक की लहर
माकपा नेता शिवनाथ सिंह नहीं रहे, शोक की लहर
परसा (सारण) । सीपीआईएम के 70 बर्षीय कार्यकर्ता शिवनाथ सिंह का निधन हो गया।स्व कामरेड प्रखंड के बहर मारड़ गाँव निवासी है। निधन की खबर मिलते ही जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद, विनोद कुमार, सुभाष मांझी, गौतम राम, प्रभु राय, जनार्दन राय, जय राम मांझी, भीष्म यादव घर पहुँच शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सान्त्वना दिया तथा पार्थिक शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दिया। इस इलाके में शिवनाथ सिंह की पहचान गरीब, खेतिहर मजदूर, किसानों की समस्याओं को लेकर जुझारू आंदोलन करने वाले नेता के रूप में रही हैं।
उनके निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। वह लंबे समय से माकपा से जुड़े रहे हैं और इस इलाके की समस्याओं को लेकर हमेशा सक्रिय रूप से आंदोलन करते रहे हैं।