श्रीकृष्ण पूजा समिति ने किया हिन्दू मुस्लिम एकता कार्यक्रम का आयोजन
श्रीकृष्ण पूजा समिति ने किया हिन्दू मुस्लिम एकता कार्यक्रम का आयोजन
परसा (सारण)। श्रीकृष्ण पूजा समिति के बैनर तले हिन्दू मुस्लिम एकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च विद्यालय परसा के प्रांगण में किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में उपस्तिथ हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाई को टोपी पहनाया तथा मुस्लिम भाइयों ने हिन्दू भाइयों को अबीर का टीका लगाकर आपसी एकता का परिचय दिया।वही कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगो को फूल माला से स्वगात किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत भारत माता महात्मा गाँधी स्वरूप झांकी के साथ उच्च विद्यालय परिसर से शांति मार्च निकाला गया।
जो परसा उच्च विद्यालय चौक दरोगा राय चौक पोझी चौक मस्तिचक मोड़ परसा बाजार में भ्रमण कर हिन्दू मुस्लिम एकता बरकरार रखने का संदेश दिया गया।
शांति मार्च में शामिल लोगों ने भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए।कार्यक्रम में नप उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय वार्ड पार्षद पुनीत महतो देवेन्द्र कुँअर पंकज कुमार मो सहजाद राजद अध्यक्ष कंचन कुमार दरोगा राय भोला राय जितेंद्र राय रंजीत कुमार राय संजय कुमार राय आशिफ असलम फैज आलम मो सलाम मुफीद सदाम हुसैन मोजिबुल हक असगर अली आदि शामिल थे।