नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजद ने किया पीएम- सीएम का पुतला दहन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजद ने किया पीएम- सीएम का पुतला दहनपरसा (सारण) । नागरिकता संशोधन कानून लागू होने से देश के बिगड़ते हालात के खिलाफ राजद प्रखंड अध्यक्ष कंचन कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन रविवार को किया गया। परसा के दरोगा राय चौक पर पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओ ने पीएम तथा सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।
इस संबंध में अध्यक्ष कंचन कुमार ने बताया कि देश की बिगड़ते हालात के मद्देनजर पार्टी के निर्देश पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।