ट्रीबॉय कन्हैया को राष्ट्रीय सेमिनार में ‘राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान’ से सम्मानित किया गया
ट्रीबॉय कन्हैया को राष्ट्रीय सेमिनार में ‘राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान’ से सम्मानित किया गया

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर : पूरब निवासी ग्लोबल एन्वाइरन्मेंट क्लाइमेट चेंज लीडर पर्यावरण का युवा क्रांतिकारी सह बिहार का ट्रीबॉय से मशहूर कन्हैया को राजधानी पटना में पीपल नीम तुलसी अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महराज गोवर्द्धन पीठ के कर कमलों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं स्वतंत्र पत्रकार माननीय श्री छत्रपति यादव रहे और अध्यक्षता पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने की. मुजफ्फरपुर बिहार के सुनील कुमार एवं अनीता जी ने नाटक एवं पर्यावरण गीत के माध्यम से प्रांगण का पर्यावरणमय बना दिया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य जी ने पर्यावरण प्रदूषण को दूर बचाने व पेड़ बचाने का आवाह्न किया. विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री सुधा वर्गीज, डाॅ. ओपी चौधरी जी वाराणसी, श्री सुरेश शर्मा जी नेपाल, श्री संजय कुमार जी गौरया संरक्षक आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे. बतातें चलें कि ट्रीबॉय कन्हैया जन्मदिन, शादी, शादी का सालगिरह या किसी शुभ अवसर पर पौधा लगाने का संस्कार विकसित करने में लगे हैं. ट्रीबॉय को यह सम्मान मिलते ही जिले में हर्ष का माहौल बना हुआ है. जितेंद्र कुमार ( पर्यावरणविद् ) , संतोष निराला, राघवेन्द्र कुमार, राजपाल जैसे तमाम पर्यावरण शुभचिंतकों ने बधाईयां दी है.



