नहीं रहे मुरलीगंज मधेपुरा के एक कर्मठ योद्धा सीपीएम के वफादार सिपाहीकॉमरेड राजेश हंसदा रजनी
नहीं रहे मुरलीगंज मधेपुरा के एक कर्मठ योद्धा सीपीएम के वफादार सिपाहीकॉमरेड राजेश हंसदा रजनी

जे टी न्यूज़, मधेपुरा: कॉमरेड राजेश हंसदा रजनी मुरलीगंज मधेपुरा के एक कर्मठ योद्धा सीपीएम के वफादार सिपाही थे राजेश मात्र 15 वर्ष से ही सी.पी.एम. के जन संगठन एस.एफ.आई.,डी.वाई.एफ.आई.,खेत मजदूर के सदस्य एवं सी.पी.एम.अंचल सचिव मुरलीगंज रहे हैं वह इमानदारी पूर्वक जनसंगठन में काम किए आज दुर्भाग्य वस राजेश की भू माफिया द्वारा हत्या कर दी गई राजेश न केवल रजनी मुरलीगंज जिला के एक वफादार सिपाही रहने के कारण पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जो बहुत जल्दी पूरा होने वाला नहीं है हम उनके निधन से दुखी है उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता हो हम उनके दुख में साथ हैं हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं नमन करते हैं तथा लाल सलाम करते हैं। बिहार सरकार से मांग करते हैं कि उनके हत्यारा को फांसी दो राजेश हंसदा अमर रहे अमर रहे !

