सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया
रन फॉर यूनिटी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

जे टी न्यूज़, जयनगर :
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के प्रांगण में संतोष कुमार निमोरिया उप कमांडेंट कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय तथा समस्त सीमा चौकियों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत रन फॉर यूनिटी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया के पर्यवेक्षण में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देशभर में रन फॉर यूनिटी सहित अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं जिससे देश के लोगों में एकता की भावना को सँजोया रखा जा सके। अहम बात यह है कि इस अवसर पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरा युवा भारत योजना की शुरुआत कर रहे हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने भारत को एक धागे में पिरोने का अहम काम किया था।

सरदार वल्लभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संतोष कुमार निमोरिया कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया की सरदार वल्लभाई पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे,जिन्हें हम लौह पुरुष के नाम से भी जानते हैं। भारत को जब 1947 में आजादी मिली,तो देश में 562 रियासतें हुआ करती थी,जिन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत संघ में शामिल किया था।यही वजह है कि पूरे देश को एक धागे में पिरोने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल को आज भी याद किया जाता है। इस कड़ी में हर साल 31अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।


