आमजनता के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सीपीआईएम का फतुहा प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले – मनोज चंद्रवंशी
आमजनता के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सीपीआईएम का फतुहा प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले – मनोज चंद्रवंशी

जे टी न्यूज़, पटना : सीपीआईएम फतुहा लोकल कमिटी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर न्यूनतम प्रतिमाह 3000 रुपया किया जाए, सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन तथा आवास, जन वितरण प्रणाली से चावल, गेंहू, किरासन तेल, कपड़ा सहित अन्य सामग्री कम कीमतों में दिया जाए, शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त किया जाए, नल जल योजनाओं में नियोजित ऑपरेटर को 10,000 रुपया प्रतिमाह दिया जाए, स्वामीनाथ अनुशंसा को लागू किया जाए, मनरेगा के न्यूनतम दिवस को 200 रुपया प्रत्येक साल तथा 400 रुपया मजदूरी प्रति दिवस देने सहित अन्य मांगों को लेकर फतुहा प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया!

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि ब्लॉक कार्यालय से जिला स्तर कार्यालय पर दलालों एवं भ्रष्ट लोगो का जमावड़ा लगा हुआ रहता है, गरीबों को बिना रकम दिए काम नही होता है! ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ और सीओ की उपस्थिति कम रहती है! सरकारी योजनाओं में लूट मची हुई है गरीबों तक लाभ नहीं पंहुच रहा है! राज्य सरकार तमाम सरकारी कार्यालय को दुरुस्त करे और गरीबों का काम सही समय पर हो सके! राज्य सरकार के प्रशासनिक अफसर गरीबों की बात अनसुनी करते हैं उन्हें दर बदर भटकना पड़ता है! आज भी बीडीओ और सीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थे, मोबाइल से वार्ता में उन्होंने शनिवार 4 नवम्बर को प्रतिनिधी मण्डल से मिलने का आश्वासन दिया है!

जिला कमिटी सदस्य दीना वर्मा ने किसानों के समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा किसानों, गरीबों को आंदोलन तेज करने का आह्वान किया तथा अपने अधिकार के लड़ने के लिए अपील किया! प्रदर्शन को ब्रांच सचिव अमरनाथ यादव, राजनंदन सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया! वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन हमारी मांगों पर विचार करे तथा उसे जमीन पर लागू करे!



