जन सुराज द्वारा आयोजित खेलकूद-चित्रकारी प्रतियोगिता में श्वेता और सुजाता विजेता
जन सुराज द्वारा आयोजित खेलकूद-चित्रकारी प्रतियोगिता में श्वेता और सुजाता विजेता

जे टी न्यूज़, दरभंगा/सिंहवाड़ा : जाले प्रखंड के राढी दक्षिणी पंचायत के नरौछा गांव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा का कैंप डाला गया। इस दौरान रविवार को जन सुराज के कैंप में फुटबॉल, पेंटिंग सहित कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हरिहर पंचायत के बच्चों और नौजवानों ने भी हिस्सा लिया। आयोजित किए गए फुटबाल मैच में मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के अभिषेक कुमार और अनुज कुमार झा के नेतृत्व में दोनों टीम आपस में भिड़ी। जिसमें मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के अभिषेक की टीम विजयी रही। प्रशांत किशोर ने टीम के कोच राहुल कुमार झा और अभिषेक कुमार को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। वहीं राहुल व अभिषेक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं होते रहना चाहिए। इससे टीम में शामिल लोगों का हौसला बढ़ता है और एकजुटता आती है। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में में श्वेता कुमारी और सुजाता कुमारी ने मधुबनी चित्रकारी कर विजेता बनी। क्विज प्रतियोगिता में अदिति , सुप्रिया, नीतीश ने अच्छा प्रदर्शन किया और विजेता रहे। इसके अलावा कविता पाठ और संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल आरके मिश्रा ने ग्रामीण बच्चों से बात कर पढ़ाई के महत्व को समझाया। इस दौरान जन सुराज की ओर से दरभंगा डिजिटल प्रभारी सुभाष कुमार भी मौजूद थे। इन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। Pallawi kumari

