पांच दिवसीय राष्ट्रीय पांडुलिपि संरक्षण कार्यशाला संपन्न

पांच दिवसीय राष्ट्रीय पांडुलिपि संरक्षण कार्यशाला संपन्

दरभंगा ::-24 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन, नई दिल्ली द्वारा संपोषित प्रिवेंटिव कंजर्वेशन/डिजिटाइजेशन ऑफ मनुस्क्रीप्स एंड रेयर बुक्स विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन सत्र जुबिली हॉल में आयोजित किया गया। कुल 26 प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी इस कार्यशाला में रही। विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रो० मानस बिहारी वर्मा ने अपने वलेडिक्टरी एड्रेस में प्रतिभागियों को प्राप्त ज्ञान का जीवन में उपयोग करने का आह्वान किया। सत्र की अध्यक्षता करते हुए मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० मनोज कुमार झा ने इस प्रासंगिक विषय पर कार्यशाला आयोजन हेतु एन० एम० एम० के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में एन० एम० एम० प्रतिनिधि डॉ० कृति श्रीवास्तव एवम् कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित होकर अपने आशीर्वचन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत संगठन सचिव प्रो० मुनेश्वर यादव ने किया तथा कार्यशाला प्रतिवेदन की प्रस्तुति वि० वि० अंग्रेजी विभाग की प्रो० अरुणिमा सिन्हा ने की। प्रतिभागियों के बीच से डॉ० मंजर सुलेमान एवम् श्री अमल कुमार झा ने कार्यशाला के दरम्यान अपने अनुभवों को साझा किया तथा इसे मील का पत्थर बताया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला समन्वयक प्रो० भवेश्वर सिंह ने किया।

मंच संचालन डा० पुतुल सिंह द्वारा किया गया। सत्रांत में वि० वि० संगीत एवम् नाट्य विभाग के कलाकारों ने राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों को सम्मानित करने में चमन आरा ने प्रो० चंद्रभानु प्रसाद सिंह,विभागाध्यक्ष, वि० वि० हिंदी विभाग,प्रो० अरुणिमा सिन्हा, वि० वि० अंग्रेजी विभाग प्रो० हिमांशु शेखर, विभागाध्यक्ष वि० वि० अर्थशास्त्र विभाग एवम् विकास पदाधिकारी प्रो० के० के० साहू को सहयोग किया।प्रमाणपत्र वितरण में श्री कालीचरण मिश्र ने मंच संचालिका डॉ० पुतुल सिंह एवम् समन्वयक सह निदेशक प्रो० भवेश्वर सिंह की सहायता की।

Related Articles

Back to top button