ग्रामीण बैंक मैनेजर अखिलेश सिंह ने किया मां दुर्गा ऑटो ई रिक्शा एजेंसी का उद्घाटन
ग्रामीण बैंक मैनेजर अखिलेश सिंह ने किया मां दुर्गा ऑटो ई रिक्शा एजेंसी का उद्घाटन

जे टी न्यूज़, करगहर(रोहतास) : रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड करगहर के ग्राम सिरसिया में सासाराम चौसा पथ मे मां दुर्गा ऑटो ई रिक्शा एजेंसी खुला। जिसका शुभ उद्घाटन ग्रामीण बैंक मैनेजर अखिलेश सिंह ने किया।

और बताया कि मां दुर्गा ई रिक्शा ऑटो एजेंसी सासाराम चौसा पथ पर ग्राम सिरसिया में खुलने से बेरोजगारों को स्वरोजगार प्राप्त होगा। साथ ही ई-रिक्शा लेने के लिए अब ग्राहकों को अन्यत्र जगह नहीं जाना पड़ेगा। वही एजेंसी मैनेजर हरे कृष्णा पांडेय ने बताएं कि ई रिक्शा की पहचान लोगों को करना नहीं पड़ेगा। क्योंकि ई रिक्शा अपने आप में एक पहचान है। जो 1 साल के लिए मोटर व कंट्रोलर जलने की गारंटी देता है। जो किसी कंपनी के द्वारा नहीं दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि देश की नंबर वन सिटी लाइफ ई रिक्शा की मशहूर कंपनी है। जो नए मॉडल में ई रिक्शा बनाकर मार्केट में छोड़ी है। ऐसे तो ई रिक्शा बहुत है लेकिन जो एजेंसी में ई रिक्शा रखा गया है उसका बात ही कुछ और है। जब लोग इसे प्रयोग करेंगे तो समझ में खुद ही आ जाएगा। मौके पर उपस्थित अजय पाठक राहुल पांडेय सुशील सिंह संदीप सिंह रोहित कुमार गुप्ता अंकित सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।
Pallawi kumari


