इब्राहिमपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी व डीडीसी

इब्राहिमपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी व डीडीसी

जे टी न्यूज, कछवां (रोहतास) काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दनवार पंचायत के कछवां थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में रोहतास डीडीसी शेखर आनंद की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल रोहतास डीडीसी शेखर आनंद, रोहतास पुलिस कप्तान विनीत कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात उक्त प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने रोहतास डीडीसी शेखर आनंद समेत अन्य जिला से आये हुए अधिकारियों को गुलदस्ता, पुष्पमाला, मोमेंटों समेत अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उक्त दौरान डीडीसी रोहतास एवं पुलिस कप्तान ने लोगों की समस्याएं सुनी भी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित भी किया। जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन सीएचसी गोड़ारी बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में लोगों को अपनी समस्या की शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित काउंटर बनाये गए थे। कछवां के इब्राहिमपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी विभागों से जुड़े अधिकारी, अनुमंडल स्तरीय अधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जन संवाद कार्यक्रम में डीडीसी एवं एसपी ने वहां उपस्थित कई लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निष्पादन के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपकी सभी उचित समस्या सुनी जाएगी और उसका निष्पादन भी होगा। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि रोहतास पुलिस सदैव आपके साथ है और रहेगी। उसके बाद काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया का प्रतिनिधित्व करते हुए डीडीसी रोहतास के समक्ष अपनी सारी समस्याओं को बारीकी से रखा।जिनकी बातें डीडीसी रोहतास ने बहुत ही बारीकी से सुना और सभी कार्यों के निष्पादन हेतु त्वरित निराकरण करने को कहा।

डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचे, जिनके लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए कटिबद्ध है। जिला से आये हुए सभी अधिकारियों को स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत से अभिवादन व अभिनंदन किया। जन संवाद कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए रोहतास रामबाबू, बिक्रमगंज एलआरडीसी अविनाश कुमार सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर कुमार, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह, बीपीआरओ रेणुका कुमारी, पीओ राजेश कुमार, काराकाट प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल सिंह, काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार, जनप्रतिनिधियों में काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, देव मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, अमौना उपमुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह, जयश्री मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह, जिला पार्षद काराकाट रितेश सिंह, सोनवर्षा मुखिया राजीव रंजन सिंह, धनहरा मुखिया प्रतिनिधि विंध्याचल ठाकुर, जदयू काराकाट प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, वरीय नेता वीरेंद्र कुशवाहा, शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button