खजौली में खुला एमआरएफ टायर का शोरूम

खजौली में खुला एमआरएफ टायर का शोरूम

जे टी न्यूज,खजौली:

खजौली बाजार स्थित संतु महतो चैक से पूरब मनियरवा जाने वाली मुख्य सड़क में वुधवार को एमआरएफ कंपनी के टायर का थौक विक्रेता की दुकान शिव शक्ति टायर्स के नाम से खुली हैं। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विपिन लाल दास, प्रोपराइटर अजित कुमार,

प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र यादव, डा. प्रभात कुमार,डा. के.पी. सिंह, कृष्णदेव मल्लिक,रंजीत कुमार लाल,गौरीशंकर मल्लिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि खजौली जैसे छोटी सी बाजार में एमआरएफ कंपनी की चार चक्का, ट्रक,बस, ट्रैक्टर, दो चक्का सहित सभी प्रकार के वाहनों की टायर का उपलब्ध होना बड़ी बात है। इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। एमआरएफ टायर की हौलसेल दुकान खुल जाने स्थानीय लोगों को अब जयनगर,राजनगर एव मधुबनी शहर नही भटकना पड़ेगा।

हाॅलसेल दुकान खुलने ग्राहकों को सस्ते मुल्य में टायर उपलब्ध होगा। प्रोपराइटर अजित कुमार ने कहा कि एमआरएफ कंपनी की टायर्स सभी मोटर वाहन में प्रयोग करने से भारी वाहन तेज रप्तार में दौड़ती है। इस कंपनी के टायर बहुत अच्छी सर्विस देती है। डायरेक्टर विपिन लाल दास ने कहा कि एमआरएफ कंपनी भरोसेमंद कंपनी में एक है।उन्होंने सभी वाहन मालिक एव चालक से शिवशक्ति टायर्स की दुकान पर पहुच कर भारत की नंबर वन टायर्स खरीददारी करने की अपील की है। मौके पर धर्म प्रकाश,सतीश प्रकाश,अभिषेक कुमार मोनू,रामनाथ प्रसाद सिंह,मनोज सिंह,विजय चैधरी,शिवनाथ मंडल,विपिन सिंह,रामसागर सिंह,रमित कुमार,विवेक कुमार,प्रकाश कुमार,सतीश कुमार भास्कर सहित दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button