शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित बच्चों को स्कूल मे उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया 

शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित बच्चों को स्कूल मे उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया

जे टी न्यूज़, मुंगेर :

जिले के संग्रामपुर प्रखंड के बिभिन्न बिद्यालय मे जैसे उत्क्रमित उच्च विद्यालय खपड़ा,रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर, राज कुमार लाल जी उच्च विद्यालय बढौनिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय कंचनपुर कटियारी सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां अलग-अलग विद्यालयों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों सहित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र के वरीय प्रखंड साधन सेवी शिव शंकर शुक्ला ने सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग की मुख्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्युप्रान्त तक की सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई है।

सभी ग्रामीणों को जागरुक होकर संचालित कार्यक्रम की जानकारी हो और इसका लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है साथ ही आम जनों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जैसे बिहार लघु उद्यमी योजना जिसके तहत गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख की अनुदान राशि दी जाएगी। बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना जिसमें अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार की राशि देने का प्रावधान है। बिहार हर घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, भिक्षावृत्ति निवारण योजना, बिहार राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत को पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर विकसित शहर, कनेक्टिविटी होगी आसान सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल आदि ऐसे कई योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसके जानकारी एवं जागरूकता क्या अभाव में लोग लाभ नहीं ले पाते हैं।

 

उन्होंने विद्यालय के ग्रामीण छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आने की अपील करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालय में निजी विद्यालय से अच्छी शिक्षा दी जाती है। अभिभावकों को कहा कि आप बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें और उनके भविष्य बनाएं। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक, शिक्षा कर्मी, छात्र-छात्राएं, अभिभावक गण एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button