हथियार के साथ तीन में से एक अपराधी गिरफ्तार, दो भागने में सफल…।



जेटी न्यूज़- ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।


समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर दुधपुरा स्थित एक बागीचा में छापेमारी कर एक हथियार से लैश अपराधी संतोष कुमार उर्फ अनमोल पिता चंदेश्वर तिवारी रामपुर दुधपुरा निवासी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने दो साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था।


पुलिस का आहट पाते ही उसके दो साथी प्रेम कमल उर्फ चन्दू पिता सुरेन्द्र तिवारी तथा सुरज राय पिता विष्णुदेव राय निवासी ग्राम- धर्मपुर, थाना- मुफस्सिल भागने में सफल रहा।


विदित हो कि सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर अपराधियों का जमावड़ा देखा गया है। उसी सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना उक्त स्थल पर पहुंच गई जिसकी आहट पाते ही दो अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाईल के साथ अनमोल को दबोच लिया।


सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया की गिरफ्तार अपराधी, अपराध के साथ साथ हथियार के भी खरीद बिक्री में लिप्त रहता है। डीएसपी ने यह भी कहा कि हथियार धर्मपुर के समर नामक एक व्यक्ति से बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाता है।


गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि वह उजियारपुर स्थित बंधन बैंक लुट कांड 2018 में जेल जा चुका है। उसने र्कपूरीग्राम में बीते सप्ताह हुई छिनतई की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी में भागने वाले दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। वे दोनों भी जल्द ही पकड़े जायेंगे।



Related Articles

Back to top button