विश्वासमत प्राप्त करने के तरीकों पर सी पी आई(एम) का बयान

विश्वासमत प्राप्त करने के तरीकों पर सी पी आई(एम) का बयान

जे टी न्यूज, पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी ने आज सरकार के विश्वास मत प्राप्त करने के तरीके पर निम्नलिखित बयान प्रेस के लिए प्रसारित किया है।
आज सरकार के विश्वास मत प्राप्त करने के बाद बिहार में चल रहे 15 दिनों के जद्दोजेहद का पट्टाक्षेप हो गया। पार्टी नीतीश कुमार की सरकार द्वारा अपनाए गए हर हथकंडो जिसमें धनबल, बाहुबल और पुलिस बल के उपयोग को पार्टी लोकतंत्र की हत्या करार देती है।यह सही है कि बिधानसभा में सरकार ने विश्वासमत प्राप्त कर लिया, पर यह सरकार की जीत नहीं हार ही कही जायेगी।
पार्टी बिहार की आम जनता से अपील करती है कि जो नजा़रा भाजपा नीति सरकार में नजर आया, आने वाले दिनों में यह बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा के इतिहास पर गंभीर हमला करेगा।बीजेपी जैसे साम्प्रदायिक फासीवादी ताकतें खुले रूप से नंगा नाच करेगी। इसे रोकने के लिए एकमात्र रास्ता है हमें संघर्ष के लिए तैयार रहना ।आइये, हम एकजुट संघर्ष के रास्ते को अपना कर अपनी चट्टानी एकता को मजबूत करते हुए बिहार और देश को बचाने के संघर्ष को तेज करें।

Related Articles

Back to top button