राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन आयोजित
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: बाल विकास परियोजना कर्यालय खगड़िया सदर के प्रांगण में जिला महासचिव कुमारी निर्मला के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत् धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया केन्द्र सरकार के द्वारा सेविका सहायिका के मानदेय ना तो वृद्धि की गई ना ही सरकारी करण किया गया ,बजट भी केन्द्र सरकार कम कर दिये तमाम सेविका सहायिका आवाज बुलंद करते हुए केन्द्र सरकार से मांग की यथा शीघ्र मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए सरकारी कर्मचारी का दर्जा सेविका सहायिका को दी जाए जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता है तबतक सेविका को 25000 पच्चीस हजार मानदेय और सहायिका को 18000 अठारह हजार मानदेय दिया जाए ।

स्थानीय मांग बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखा गया और यथा शीघ्र पुरा करने केलिए कहा गया धरना प्रदर्शन के माध्यम से और लिखीत मांगपत्र भी समर्पित किया गया स्थानीय मांग निम्नलिखित हैं ।
1. मिनी केन्द्र समान केन्द्र में परिवर्तित कर दिया गया है इसलिए यथा शीघ्र सहायिका की बहाली सभी प्रवर्तित केन्द्रों पर की जाए ।
02. विभागीय आदेशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर रसोई गैस उपलब्ध कराना है रसोई गैस सामाग्री विभागीय आदेशानुसार ISI मार्का का देना है चुलहा का माडल दिया गया है विभाग के द्वारा परन्तु बालविकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बहुत छोटा चुलहा दिया गया है चुलहा के साथ मात्र एक रेगुलेटर दिया गया है जिसकी क्वालिटी बिल्कुल खराब है 40 बच्चों का खाना बनाना उस चुलहा पर संभव नहीं है इसलिए चुलहा को बदलकर विभाग द्वारा दिया गया माडल का चुलहा दिया जाए ।
03. कंटीजेंसी मद की राशि का समाग्री आवंटित राशि अनुकुल दिया जाए या राशि ही सेविका को उपलब्ध कराया जाए ताकि केन्द्र के जरूरत अनुसार सामग्री का क्रय किया जा सके ।

04. अन्नप्राशन, गोदभराई,सीमा रिचार्ज की राशि किस मद का और कितना कितना दिया गया बताया जाए और बकाया राशि का भुगतान किया जाए ।
05. बकाया मानदेय दिया जाए
06. नये दर से केन्द्र भवन का किराया का भुगतान किया जाए तथा 15 से 20 सेविका का केन्द्र भवन किराया 2019-2020का बकाया है यथा शीघ्र भुगतान की जाए ।
07. पोषण ट्रेकर का प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाए ,
08. सेविका सहायिका का ड्रेस का राशि दिया जाए ।
09.आंगनबाडी केनद पर डस्टबीन उपलब्ध कराई जाए ।
10. पोषाहार क्रय अभिश्रव में बहुत अनियमितता की जा रही है सूलभता लाई
जाए अन्यथा पोषाहार का उठाव सेविका नहीं करेगी जिसकी पुरी जबाब देही विभागीय पदाधिकारी का होगा ।
11. सभी प्रकार के वजन मापक मशीन दी जाए ।
12. विभाग के द्वारा दिया गया मोबाइल खराब सभी सेविका का हो चुका है कार्य करने में परेशान हो रहीं हैं इसलिए मोबाइल क्रय करने केलिए राशि दिया जाए ।
13. मेनू अनुसार बालबाड़ी के बच्चों को खाना देने तैयार करने केलिए वर्तन उपलब्ध कराई जाए ।

मानदेय बढ़ौतरी संबंधी आवेदन केन्द्र सरकार को भेजा जाए । धरना प्रदर्शन का संबोधन निम्नलिखित सेविका सहायिका ने किया प्रखंड अध्यक्ष श्री मालिनी सिंह, श्वेता कुमारी,कंचन कुमारी, बिन्दु देवी ,गीता कुमारी ,वीणा कुमारी , कुमारी कंचन माला,रीता कुमारी , उर्मिला कुमारी , अंजुम आरा , शिल्पा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी ,मीरा कुमारी, कुमारी वन्दना रमण, मनीषा कुमारी , अनिता कुमारी इत्यादि ने



