विधा की देवी मां शारदे की आराधना के बाद नम आंखो से दी गई विदाई

विधा की देवी मां शारदे की आराधना के बाद नम आंखो से दी गई विदाई

जे टी न्यूज़, मुंगेर :
बसंत पंचमी पर विधा की देवी मां शारदे की अराधना के बाद गुरुवार को नम आंखों से उन्हें विदाई दी गयी। न्यू होप कोचिंग संस्थान,साक्षरता कम्युटर सेन्टर,सुरज क्लिनिक,एसटीएस कम्प्युटर सेन्टर के अलावे विभिन्न सरकारी गेर सरकारी शिक्षण संस्थान में स्थापित मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सरस्वती पूजा के मौके पर कही राम कथा तो कही श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।विसर्जन के दौरान विभिन्न जगह के युवा नीतीश राणा राजेश,मोहन,बंमबंम,नीतीश सूरज, शिवम, रोहित,ऋतिक,शुभम,अंकित,कुश सुजीत, रंजन, राकेश, अनुज,अनिता सुनीता रागिनी, ,बिनीत आदि छात्र छात्रा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button