मैच गोविंदा एकादश बनाम सिमराहा एकादश के बीच खेला गया
मैच गोविंदा एकादश बनाम सिमराहा एकादश के बीच खेला गया

जे टी न्यूज, फारबिसगंज:
स्व. अरविंद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कॉनसम कप-2024 के दूसरे दिन गोविंदा एकादश बनाम सिमराहा एकादश के बीच खेला गया । गोविन्द एकादश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सिमराहा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर खेल कर 151 रन पर ही सिमट गई जवाब में उतरी गोविंद एकादश को 152 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें कि गोविंद एकादश 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी और सिमराहा एकादश ने 18 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में
अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस मैच के हीरो रहे सिमराहा एकादश के कैप्टन शेखर मीना रहे जिसने 11 रन और साथ ही विकेट भी झटके । आज के अतिथि मो० वाहिद अंसारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। अम्पायर की भूमिका इमरोज और उत्तम कुमार थे ।स्कोरिंग-राहल सिंह – कोमेंटेटर की मुमिका – जीतेन्द्र कुमार,आयोजक सूरज कुमार सानू ,संयोजक अविनाश इमरोज, आतिश, आजाद सन्नी तसलीम, शाहिद आदि थे।

