पीजी उर्दू विभागाध्यक्ष अशरफ इमाम को दी गई विदाई निडर होकर ज्ञान प्राप्त करे और समाज की उन्नति के लिए काम करें:- प्रो अशरफ इमाम
पीजी उर्दू विभागाध्यक्ष अशरफ इमाम को दी गई विदाई
निडर होकर ज्ञान प्राप्त करे और समाज की उन्नति के लिए काम करें:- प्रो अशरफ इमाम

जे टी न्यूज़, मुजफ्फरपुर:- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय इकाई द्वारा उर्दू (पीजी) विभागाध्यक्ष प्रो अशरफ इमाम के सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित की गई। विदाई समारोह में प्रो. अशरफ इमाम को संगठन के छात्र नेताओं ने पुस्तक और शॉल देकर सम्मानित किया प्रो. इमाम द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बोले कि शिक्षा के क्षेत्र में इंसान को जिंदगी भर हर चीज को सीखने की जरूरत होती है, आगे जन्हा भी शिक्षा ले,निडर होकर ज्ञान प्राप्त करे और समाज की उन्नति के लिए काम करें।

मौके पर विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक प्रकाश प्रियदर्शी ,राज्य परिषद सदस्य अभिषेक कुशवाहा ,जिला अध्यक्ष महिपाल ओझा, राज्य कार्यकारणी सदस्य सफदर इरशाद, कुमार गौरव , अविनाश कुमार और अंकित जी मौजूद रहे।

