महेशखूट चौक पर तेजस्वी यादव को जन विश्वास यात्रा में दिखी काफी हुजूम

महेशखूट चौक पर तेजस्वी यादव को जन विश्वास यात्रा में दिखी काफी हुजूम

जे टी न्यूज, महेशखूंट : बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को अपने जनविश्वास यात्रा को लेकर महेशखुंट पहुंचे। जहां नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें जन विश्वास यात्रा के दौरान मुंगेर से मधेपुरा जा रहे नेता प्रतिपक्ष के इंतजार में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता महेशखूंट आसाम रोड चौक पर सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे थे करीब 6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद तेजस्वी यादव का काफिला महेशखूंट आसाम रोड चौक पहुंचा। जहां तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा चौक पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं को 3 मार्च को पटना आने का न्यौता देते हुए अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने को कहा उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला मधेपुरा जाने के लिए निकाला ।


पूर्व उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में महेशखुंट थाना प्रभारी नीरज कुमार की देखरेख में भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, राजद नेता लखन निषाद, रामानंद प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सुमन, राकेश कुमार यादव, कांग्रेस नेता लाल बिहारी सिंह,रविंद्र चौरसिया, विवेक शर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी के भीम साह, अरुण दास सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button