इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में अव्वल स्थान मिलने पर बधाई
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में अव्वल स्थान मिलने पर बधाई

जे टी न्यूज, कोचस (रोहतास) श्री शंकर कॉलेज सासाराम की छात्रा दीक्षा पाण्डेय नें इंटर कामर्स की परीक्षा 2024 की बोर्ड में 435 अंक लाकर जिले में स्थान प्राप्त किया है। दीक्षा नें अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजन को देते हुए बताया की वो भविष्य में बैंक प्रबंधक कर देश एवं समाज की सेवा । उसके पिता अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया की मैं एक विद्यालय हूं।

मैं समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा देकर भविष्य बनाने के लिए कार्य करता हूं और भविष्य में करता रहूगां। बच्ची की माता ने भावुक होते हुए बताया की बेटी ने जिले व विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसका गर्व है बड़े ताऊ अजय कुमार पाण्डेय नें बच्ची को सफलता की बधाई दी।

