कोचस बीआरसी में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी आयोजित
कोचस बीआरसी में प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी आयोजित

जे टी न्यूज, कोचस (रोहतास) बीआरसी में प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी मंगलवार के दिन की गई। प्रथम पाली में सभी प्राथमिक विद्यालय तथा द्वितीय पाली में मध्य, उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापको की बैठक ली गयी। बिईओ रविन्द्र कुमार ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकित छात्रों का बायोडाटा इ शिक्षा कोर्स पर प्रमुखता से आज से ही अपलोड करें। जिसमें प्रमुख रूप से आधार कार्ड का नंबर जरूरी है। जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना है वह कोचस उच्च विद्यालय कोचस एवं समता हाई स्कूल पर बना रहा है वे तत्काल बनवालें। इसके लिए विशेष काउंटर खोला गया है। बीपीएम अखिलेश रंजन ने बताया कि सभी शिक्षकों को अगले सत्र से पाठटिका लिखना सुनिश्चित करेंगे।

ताकि निरिक्षण में गये अधिकारी देख सकें। दक्ष में शामिल बच्चे अभी भी दक्ष में रहेंगे भले ही वे अगले क्लास में चले गये हो। गर्मी की छुट्टी में 15 मई तक दक्ष कार्यक्रम निम्नवत चलता रहेगा। नये सत्र में जोर शोर से प्रवेशोत्सव मनाते हुए नामांकन अभियान चलाया जाएगा। वर्ग छः एवं नौ में नामांकन लेने वाले बच्चे अपने पंचायत के स्कूल में ही नामांकन लेंगे। अन्य जगह नामांकन कराने के लिए जिलाशिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अनुमति लेनी होंगी। कार्यक्रम को अकाउंटेट वी के के उपाध्याय, डाटा ऑपरेटर इम्तियाज़ ने भी सम्बोधित किया।




