पूर्व एचएम दिवंगत किशोरी शरण पोद्दार कुशल भविष्य निर्माता थे : शास्त्री
पूर्व एचएम दिवंगत किशोरी शरण पोद्दार कुशल भविष्य निर्माता थे : शास्त्री

जे टी न्यूज, खगड़िया: सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला में पूर्व प्रधानाध्यापक स्मृति शेष किशोरी शरण पोद्दार की द्वितीय पुण्यतिथि पूर्व सरपंच व सेवा निवृत्त शिक्षक देवनन्दन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मनायी गई।मौके पर गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
सभा को संबोधित करते हुए जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि शिव में समाहित स्मृति शेष किशोरी शरण पोद्दार कुशल भविष्य निर्माता और अपने कर्त्तव्य पथ के सच्चे राही थे।उनकी कृति सदैव स्मरणीय रहेगी ।

वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव ने स्वर्गीय पोद्दार के जीवन काल को संघर्षपूर्ण बताया।
इस अवसर पर शिक्षक जीवन शर्मा, शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार, रघुवंश प्रसाद यादव,ऋषिदेव यादव,बिभूति कुमार ज्वाला,रेखा देवी, सिंधू कुमारी एवं अभिनव आदि ग्रामीण उपस्थित थे।



