सीबीएसई बोर्ड में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर सुक्रीति ने किया संत पांल स्कूल का नाम रौशन
सीबीएसई बोर्ड में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर सुक्रीति ने किया संत पांल स्कूल का नाम रौशन


जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
समस्तीपुर के वीर सिंहपुर ड्योढ़ी स्थित संत पांल सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने गत वर्ष की भांति इस बार भी सीबीएसई की 12 बीं की विज्ञान संकाय के वार्षिक परीक्षा में परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड की जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार इस स्कूल की सुक्रीति कुमारी ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल और जिले का नाम रौशन किया है।इसी स्कूल की कुमार शांभवी ने 93.4 प्रतिशत, आंनद अग्रवाल 92.8 प्रतिशत,अभिनव कुमार 91.4 प्रतिशत, प्रियदर्शिनी 89.6 प्रतिशत, आदर्श देव 89.6 प्रतिशत,नीतीश वत्स 89 प्रतिशत, आदित्य प्रसाद 88.8 प्रतिशत,आयुष राज 88 प्रतिशत, अनुभव आनंद 86.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है।
इसी प्रकार इसी स्कूल के कला संकाय (हुमेनेटिज संकाय) के छात्र आयुष मिश्रा ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 92.2 प्रतिशत, आदित्य राय 91.4 प्रतिशत और सिदिक आलम ने 88.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है।
छात्रों ने बताया कि उन लोगों के बेहतर परिणाम का कारण संत पांल स्कूल में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था और व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है।


