राशन कार्ड में समस्या होने पर डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को दिए निर्देश

राशन कार्ड में समस्या होने पर डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को दिए निर्देश

जे टी न्यूज़, गया : सोमवार के दोपहर को अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों से बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है। लगभग 10 लोगो की समस्याओं को सुना गया है। नवोदय विद्यालय में नामांकन के संबंध में क्लास छः में आयुष कुमार के माता ने डीएम से मिलकर बताया कि आयुष कुमार दिव्यांग है साथ ही दिव्यांग कोटा के तहत नवोदय विद्यालय में टेस्ट भी पास हुआ है। डीएम ने सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठन कर आवेदक के परिजन एव प्राचार्य नवोदय विद्यालय को के समक्ष दिव्यांगता जांच करते हुए विद्यालय में नामंकन हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया है।
बेला अंचल स्थित आवेदक ने बताया कि राशन कार्ड बनने में समस्या हो रही है, डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि मामला की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई करे। बाराचट्टी के बुमेर पंचायत निवासी सेतुन खातून ने बताया कि वर्ष 2022 से जमीन का रसीद नही कट पा रहा है। डीएम ने अंचलाधिकारी बाराचट्टी को निर्देश दिया है कि इस मामले की सुनकर मामला का समाधान करवाये।

Related Articles

Back to top button