एकावन बेटियों के नाम से आम का पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर क्लाइमेंट चेंज साइकिल रैली आयोजित

एकावन बेटियों के नाम से आम का पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर क्लाइमेंट चेंज साइकिल रैली आयोजित

जे टी न्यूज, रोसड़ा/समस्तीपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन, ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब, सेल्फी विद ट्री कैंपेन एवं माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल क्लाइमेट चेंज साईकिल जागरूकता रैली सह 51 बेटियों के सम्मान में आम का पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जलवायु परिवर्तन को रोकने एवं वैश्विक तापन में वृद्धि को रोकने हेतु वैश्विक संदेश देने के लिए समस्तीपुर जिला के पांचूपुर गांव से बेगूसराय जिला के सिहमा गांव तक 10 किमी लंबी क्लाइमेट चेंज रैली में 500 सौ से ज्यादा युवक एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। क्लाइमेट चेंज रैली भिरहा रोड, नंद चौक, सिनेमा चौक, महावीर चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, सहियार, गोविंदपुर, उदयपुर होते हुए सिहमा पहुंची। रास्ते में साईकिल यात्रियों के द्वारा सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम।बंजर धरती करें पुकार, पेड़ लगाकर करें श्रृंगार। पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगी कष्ट।

जल बचाओ जीवन बचाओ। जैसे गगनभेदी स्लोगन लगाएं जा रहे थे।सभी साईकिल यात्रियों के सिर में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण स्लोगन लिखी हुई टोपी थी। क्लाइमेट चेंज रैली में मुख्य आकर्षण बिंदु थे ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन, जिन्होंने पीठ पर जार में पौधा एवं पौधा से जुड़ी ऑक्सीजन मास्क उनके नाक में लगी थी,ये सांकेतिक डिमॉन्सट्रेशन के माध्यम से आने वाले की तस्वीर प्रस्तुत कर रहे थे। हर गांव – गांव में रोककर ऑक्सीजन मैन के साथ युवा लोग सेल्फी ले रहे थे।क्लाइमेट चेंज रैली का समापन सिहमा गांव में 51 बेटियों के सम्मान में आम के पौधरोपण के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव सह यू. आर. कॉलेज,रोसड़ा के प्राचार्य डॉ. घनश्याम राय एवं प्रख्यात समाजसेवी रंजीत निर्गुणी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और साथ ही साईकिल यात्रियों के साथ साईकिल भी चलाया।पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि रंजीत निर्गुणी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर बेटी के सम्मान में पौधरोपण करना, इससे पवित्र कार्य कोई हो ही नही सकता है। उद्घाटनकर्ता डॉ. घनश्याम राय ने कहा कि ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन के द्वारा 51 बेटियों के सम्मान में पौधरोपण किया जाना एक शानदार एवं प्रेरक कार्य है।

उन्होने आगे बताया कि ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर पौधरोपण अभियान चला रहे हैं। इन्होंने अबतक 75 हजार किमी से ज्यादा का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन तय कर 5 लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में आम का पौधरोपण कर चुके हैं। इनसे देश के अन्य युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए।पर्यावरण सांसद सह एलीट सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि जन्मदिन, शादी एवं शादी के सालगिरह के अवसर पर पौधरोपण का हमें संस्कार बनाना चाहिए।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के फाऊंडर,पर्यावरण सांसद एवं ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन ने कहा कि आज बेगूसराय दुनियां की सबसे प्रदूषित शहर बन चुकी है।बेगूसराय जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विशेषकर बेगूसराय जिला में पौधरोपण अभियान चला रहा हूं।खासकर बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से आम का पौधरोपण करता हूं।पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान
सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा के अध्यक्ष विनोद कुमार,चैंबर ऑफ कॉमर्स रोसड़ा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, बखरी के मशहूर चिकित्सक रमण झा, वरिष्ट लोक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे, दिलीप टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य अजीत कुमार, प्रो. डॉ. गौड़ी शंकर प्रसाद सिंह, प्रो.विजय, सुनंदा लखोटिया,सतीश कुमार, नीतीश कुमार, फुलेना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button