विधायक ने किया जलमिनार का शिलान्यास
विधायक ने किया जलमिनार का शिलान्यास

जे टी न्यूज, साहिबगंज :– जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उधवा प्रखंड के निमगाछी मध्य विद्यालय के समीप विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधायक निधि मद से एक जलमिमार का शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि इस गांव में पेयजल की समस्या थी। जलमिनार के निर्माण से लोगों और विद्यालय के छात्र–छात्राओं को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। अब जलमीनार का निर्माण होने से ग्राम वासियों को काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रताप राय, अनूप दत्ता, अमित दत्ता, निली दास समेत भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।


