पी.एम.ई.जी.पी योजना की उद्घाटन समस्तीपुर सांसद ने की
पी.एम.ई.जी.पी योजना की उद्घाटन समस्तीपुर सांसद ने की
जे.टी.न्यूज

समस्तीपुर : समस्तीपुर के मोरदीवा में महिला उद्यमी श्रीमती भावना के द्वारा पी.एम.ई.जी.पी योजना के अंतर्गत स्थापित ‘नवमालिका सैनिटरी पैड ’ के उत्पादन इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी ने कही पी.एम.ई.जी.पी योजना के तहत देश के हजारों परिवारों को अपनी आजीविका और आत्मनिर्भर बनने अहम भूमिका है उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले के लाखों लोगों को रोजगार मौज होगी और अपने दिन प्रतिदिन आर्थिक सुधार होने की दिशा में घर लौट के क्रम में सहायता मिल रही है

इस अवसर की गणन्यमाण लोग उपस्थित थे जिसमें उप प्रमुख राजेश सिंह, रेड क्रॉस सचिव बी केशवाना,फिजियोथैरेपी प्रदीप कुमार एवं ग्रामीण में मुखिया,सरपंच,विकास मित्र,नोडल पदाधिकारी,जीविका दीदी और ग्रामीण शामिल हुए। आए हुए अतिथियों का स्वागत भावना जी ने की।


