बिहार झारखंड एनसीसी कैडेट्स का थल सैनिक कैंप आयोजित
बिहार झारखंड एनसीसी कैडेट्स का थल सैनिक कैंप आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : बिहार और झारखंड के एनसीसी कैडेट्स का समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर में थल सैनिक कैंप चल रहा है।इस कैंप में कैडेट्स को फायरिंग,मैप रीडिंग , हेल्थ साइंसेज,टेंट फिटिंग और एफ सी बीसी का ट्रेनिंग कराया जा रहा है। कैंप आयोजन के इस मौके पर मुजफ्फरपुर एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नील कमल सेना मेडल व विशिष्ट सेना मेडल द्वारा गत 25 जुलाई को कैंप विजिट किया गया।

उन्होंने सभी कैडेट्स और पी आई स्टाफ को ट्रेनिंग के बारे में निर्देश दिया। कैंप कमांडेंट कर्नल रविन्द्र ने भी पीआई स्टाफ और कैडेट्स को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।



